Friday, January 2, 2009


जूम ले जूम ज़मक जूम ज़मक जूम
पेरो में ता ता थाये जूम तुमक तुम.........२

ये बच्चू तू सुन ले मेरे दिल का ये ओर्डर
अब खुल के जी ले तू कोई सीमा ना बॉर्डर
हलका सा नशा है, मस्ती की वाइन में
जीने का चसका तो आजा लाइन में

सुनो यारो सुनो एक राज़ गहेरा
किस्तों में क्या जीना, लम्बी सांस लो ज़रा

मुठ्ठियों को कसो ना इन्हें खोल दो
दिल में क्या रखना चलो बोल दो
गुन गुना लो, मुस्कुरा लो, जिंदगी तो शिखाती हे यही
लहरा लो, बलखा लो, हम कैदी तो नहीं


जूम ले जूम ज़मक जूम ज़मक जूम
पेरो में ता ता थाये जूम तुमक तुम
लहरों के संग चप चप चपक चम्
दोल तू डूम डूम डमक डूम
जूम ले जुम जुम, ओह जरा जुम ले जरा

सुनो यारो सुनो एक राज़ गहेरा
किस्तों में क्या जीना, लम्बी सांस लो ज़रा

मुठ्ठियों को कसो ना इन्हें खोल दो
दिल में क्या रखना चलो बोल दो

ओह ज़ुमो जरा ये भी क्या है जीना
ओह ज़ुमो जरा तुम हो नगीना
ज़ुमो ज़ुमो जुम जुम मेरे संग
मस्तियों की कसती खोलो,
किनारों को बाय बाय बोलो
आओ ना हवा के संग होलो डोलो
डोलो डोलो डोलो मेरे संग

ये बच्चू तू सुन ले मेरे दिल का ये ओर्डर
अब खुल के जी ले तू कोई सीमा ना बॉर्डर
हलका सा नशा है, मस्ती की वाइन में
जीने का चसका तो आजा लाइन में

जूम ले जूम ज़मक जूम ज़मक जूम
पेरो में ता ता थाये जूम तुमक तुम
लहरों के संग चप चप चपक चम्
दोल तू डूम डूम डमक डूम...........२

जूम ले जुम जुम, ओह जरा जुम ले जुम जरा.......४

Geet: Prasoon Joshi
Film: Ghajini

No comments:

Post a Comment